Tuesday, February 20, 2018
Home > Chhattisgarh > केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल राजधानी में रहेंगे, आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कल राजधानी में रहेंगे, आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

Central minister JP Nadda in raipur

रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान के नवीन भवन का लोपार्पण और आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। कल 07 जनवरी को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा होंगे। समारोह की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह के अतिविशिष्ठ अतिथि होंगे। विशेष अतिथि के रूप में रायपुर लोकसभा के सांसद रमेश बैस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर, कृषि एवं पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लोकानिर्माण मंत्री राजेश मूणत, रायपुर नगर, उत्तर के विधायक श्रीचंद सुंदरानी, विधायक रायपुर ग्रामीण सत्यनारायण शर्मा और आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जी.बी. गुप्ता शामिल होंगे। इसके अलावा वे पंडरी स्थित जिला अस्पताल के नए भवन का भी लोकार्पण करेंगे।

केंद्रीय मंत्री पी नड्डा आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह एवं नवीन भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम में रहेंगे। जेपी नड्डा के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा कल सुबह 10:20 बजे माना विमानतल में उतरेंगे। उसके पश्चात वे वहीं सें पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुष विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। मंत्री जेपी नड्डा सुबह 11 से 12 बजे तक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात 12:30 से दोपहर 3 बजे तक वे कार्यकर्ता एवं अन्य लोगों के साथ मुलाकात करेंगे। दोपहर 3:30 बजे पंडरी स्थित जिला अस्पताल में बने वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यहां से वे 4:30 बजे तक इसके पश्चात वे वहीं से एयरपोर्ट के रवाना होंगे और शाम 7 बजे की फ्लाईट से दिल्ली रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *