Saturday, November 10, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षाकर्मी की पत्नी के इलाज के लिए ब्लड डोनेट और आर्थिक मदद के लिए शिक्षाकर्मी साथियों ने की अपील

शिक्षाकर्मी की पत्नी के इलाज के लिए ब्लड डोनेट और आर्थिक मदद के लिए शिक्षाकर्मी साथियों ने की अपील

राजनांदगांव। जिला के छुरिया ब्लॉक के प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक पंचायत कोमल सिंह गुरू की पत्नी कुन्ती देवी गुरू गंभीर बीमारी निमोनिया से पीड़ित है। कीडनी काम नहीं कर रहा है, फेंफड़े में पानी भर गया है। कृतिम सांस दिया जा रहा है। वर्तमान में डॉ. बी.एम.शाह प्राइवेट हास्पिटल शास्त्री नगर सुपेला भिलाई में विगत 10 दिनों से भर्ती है।

आज छतीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय संघ राजनांदगांव के जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू को कोमल सिंह ने बताया कि एक दिन का खर्च 25,000/- आ रहा है। इतनी बड़ी खर्च एक दिन में उठा पाना शिक्षाकर्मियों के अत्यंत ही आर्थिक औक मानसिक रुप से पीड़ा दायक है। शिक्षाकर्मियों का मासिक वेतन लगभग 20-25 हजार है ऐसे स्थिति में शिक्षाकर्मी एवं उनके परिजन का गंभीर बीमारी से पीड़ित होना अत्यंत  ही कष्टदायक है तथा अपनी धर्म पत्नी को बचाने की मार्मिक अपील की। जिसे संघ के पदाधिकारियों ने ऐसे समय में सभी जागरूक शिक्षाकर्मियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों और आम लोगों को ऐसे परेशान व्यक्ति का अपने इच्छा एवं क्षमता के अनुरूप स्वेच्छा से मदद करने का आह्वान किया। तथा इस आह्वान के माध्यम से उनके खाते या 4 तारीख को उनके घर जाकर प्राप्त सहयोग राशि को प्रदान की जाएगी।

छुरिया ब्लॉक के शा.प्रा.शा./संकुल जोब के शिक्षाकर्मी एवं आंचलिक कवि कोमल सिंह गुरू के निमोनिया  बीमारी से गंभीर रुप से पीड़ित पत्नि कुन्ती देवी गुरू के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने वाले महान दानवीरों में देवेन्द्र साहू, शैलेन्द्र यदु कोकपुर, मिथलेश साहू सीएसी गोड़लवाही, ओमप्रकाश साहू “अंकुर”नवाटोला (डोंगरगढ़), दिनेश कुरेटी दिलेर सीएसी कल्लूबंजारी, वर्षा पाठक आमगांव, ज्ञानचंद साहू और दीपमाला साहू कुमर्दा, वाडेकर मैडम, राम पटेल लाटमेटा (कुमर्दा), विरेन्द्र तिवारी “वीरू “अर्जुनी (डोंगरगांव), महेन्द्र बघेल “मधु” किरगी (डोंगरगांव), शंभु साहू एमएस बूचाटोला, डेहर लाल साहू साल्हे, भूषण वाडेकर सीएसी चिरचारीकला और पूना राम सिन्हा LIC एजेंट, रामकुमार चन्द्रवंशी प्रधान पाठक एमएस गहिराभेड़ी, उत्तम गौतम टंडन सीएसी खोभा, रूपलाल सिन्हा LIC Premium Point, के .डी.साहू लेखापाल छुरिया, संदीप साहू ब्लॉक अध्यक्ष छुरिया, अखिलेश प्रसाद मिश्रा राजनांदगांव, गजेन्द्र द्विवेदी आसरा (डोंगरगांव), मनभावन सिंह उइके पत्रकार, भूपेन्द्र वैष्णव पीएस मालडोंगरी, गुप्ता मैडम, रूपलाल सिन्हा LIC , नारद सिंह साहू ने दान के साथ-साथ सहयोग करने की अपील की है।

कोमल सिंह गुरू का

बैंक खाता नम्बर – 7023204689

IFSC CODE – SBINORRCHB

One thought on “शिक्षाकर्मी की पत्नी के इलाज के लिए ब्लड डोनेट और आर्थिक मदद के लिए शिक्षाकर्मी साथियों ने की अपील

  1. बहुत ही अच्छा प्रयास है. सभी को मदद देने के लिए आगे आना चाहिए.. शिक्षाकर्मियों की तनख्वाह इतनी कम है कि उनके पास अपने परिवार वालों का इलाज कराने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *