Friday, November 23, 2018
Home > District > Balod > संविलियन महापंचायत के लिए बालोद शिक्षाकर्मी महिला मोर्चा तैयार…

संविलियन महापंचायत के लिए बालोद शिक्षाकर्मी महिला मोर्चा तैयार…

Balod Shikshakarmi Mahila Morcha ready for the Savilian Maha Panchayat

बालोद। राजधानी  रायपुर मे11 मई को होने वाले महापंचायत के लिए जिले के सभी विकास खंड मे तैयारी चल रही है। बता दे मोर्चा के द्वारा पिछले कुछ महिनों पहले 15 दिनों के आंदोलन में महिला शिक्षाकर्मियों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया था और आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरीय निकाय शिक्षक संघ ने  प्रदेश के प्रत्येक जिले और ब्लॉक में महिला मोर्चा का गठन कर महिला शिक्षाकर्मियों को महत्वपूर्ण जवाबदारी संगठन में दी है। राजधानी मुख्यालय में हुए पिछले प्रदर्शन मे कई महिला शिक्षाकर्मियों ने आंदोलन को आगे बढाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जैसा कि अब मोर्चा द्वारा 11 मई को महापंचायत राजधानी रायपुर मे आयोजित होना तय है। ऐसे में नारी शक्ति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पूरे प्रदेश मे लगभग 60 फीसदी महिला शिक्षाकर्मी कार्यरत है। अतः  उक्त महापंचायत मे इस बार भी महिलाओं के बढ चढ़कर हिस्सा लेने की तैयारी पूरे प्रदेश में की जा रही है। इस बीच महिला मोर्चा टीम बालोद ने जिले के सभी महिला शिक्षक पंचायतों को उक्त प्रदर्शन मे शामिल होने का आह्वान किया है।

जिला बालोद से प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती ललिता यादव तथा जिला प्रतिनिधि नीता बघेल ने संयुक्त रूप से जिले के हर एक शिक्षाकर्मी व साथ ही जिले के सभी महिला शिक्षाकर्मियों को महापंचायत मे शामिल होकर अपनी एकता व अपनी ताकत दिखाने अपील की है।

शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय मोर्चा बालोद के जिला संचालक दिलीप साहू, प्रांतीय सहसंचालक प्रदीप साहू एवं जिला सहसंचालक रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि जिले मे सभी की महापंचायत मे सहभागिता के लिए महिला मोर्चा बालोद से ललिता यादव, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि, नीता बघेल जिला प्रतिनिधि जिला उपाध्यक्ष बसंती पिकेश्वर -डौन्डीलोहारा, सरिता देवान – गुरुर, गोपिका राजपूत- डौडी, सुषमा पटेल-गुंडरदेही, अंजुलता योगी-बालोद महासचिव दुर्गा जोशी- बालोद, पुष्पा चौधरी- गुंडरदेही, सुखिया देवांगन-डौन्डीलोहारा, अलेसिया मंडावी-डौन्डी, मौसमी साहू-गुरुर, महामंत्री शारदा रामटेके-बालोद, मधुमाला कौशल-गुंडरदेही, मालती यादव-डौन्डीलोहारा, मीना नेताम-डौन्डी, नलिनी पानबुड़े-गुरुर  सहसचिव योगिता यादव-बालोद, रमा अग्निहोत्री-गुंडरदेही,  अनुसूईया यादव-डौन्डीलोहारा, कुवँर बाई चोपड़े-डौन्डी, धनेश्वरी साहू-गुरुर संगठन मंत्री-किरण कोसमा-बालोद, कविता छाबड़ा-गुंडरदेही, कुसुमकली देवांगन-डौन्डीलोहारा, प्रतिमा साहू-डौन्डी, इंद्राणी साहू-गुरुर, संगठन सचिव- वेदबती आवड़े-बालोद, श्रद्धा वासनिक-गुंडरदेही, तुलसी साहू-डौन्डीलोहारा, मंजुलता साहू-डौन्डी, जनक नेताम-गुरुर, प्रचार सचिव-सुनीता चौहान-बालोद, सुधा देशमुख-गुंडरदेही, लुमन साहू-डौन्डीलोहारा, अनामिका मंडावी-डौन्डी,  हीरा गंजीर-गुरुर, संयुक्त सचिव- हिमलता सुकदेवे-बालोद, नीता अग्ने-मगुंडरदेही, माया भारद्वाज-डौन्डीलोहारा, हिमा देवहारी-डौन्डी, कृष्णा मिश्रा-गुरुर, ब्लॉक प्रभारी- चंद्रिका तारम-बालोद, रंजना सिंह-गुंडरदेही, नीलम देशमुख-डौन्डीलोहारा, नीलम देवांगन-डौन्डी, चित्ररेखा नागवंशी-गुरुर सहित सैकड़ों महिला शिक्षाकर्मियों और सभी महिला ब्रिगेड ने महापंचायत में जिले के सभी महिला साथियों के उपस्थिति के लिए आह्वान व अपील करते हुए तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *