Saturday, December 22, 2018
Home > Chhattisgarh > कांग्रेस नेत्री की महिला शिक्षाकर्मियों से मार्मिक अपील, ना कराएं मुंडन: शेषराज हरबंश

कांग्रेस नेत्री की महिला शिक्षाकर्मियों से मार्मिक अपील, ना कराएं मुंडन: शेषराज हरबंश

Congress leaders Shehraj harbansh

जांजगीर। प्रदेश की महिला शिक्षाकर्मियों के मुंडन की घोषणा ने अनुसूचित जाति विभाग की प्रदेश उपाध्यक्ष शेषराज हरबंश को भी झकझोर कर रख दिया है। और उन्होंने प्रदेश की महिला शिक्षाकर्मी बहनों से मार्मिक अपील करते हुए मुंडन के कार्यक्रम को रद्द करने की अपील की है। आप भी पढ़े पूरा पत्र….

प्रदेश की महिला शिक्षाकर्मी बहनों से विनम्र अपील, मुंडन के निर्णय पर करें पुनर्विचार

बीते दो-तीन दिनों से लगातार मीडिया में महिला शिक्षाकर्मियों के मुंडन की खबरे आ रही है। कोई खबर 101 महिला शिक्षाकर्मियों के मुंडन की बात कह रही है तो कोई हजारों की, लेकिन सोच कर देखिए क्या आप अपने बहन, बेटी या बीवी का मुंडन होते हुए देखना चाहेंगे और यदि नहीं तो फिर किसी अन्य की बहन, बेटी या बीवी को इस मुहिम में उत्साहित कर क्यों झोंक रहे हैं ?

जो 2-4 महिला शिक्षाकर्मी बहन अतिउत्साह में इस मुहिम में शामिल भी हो गई हैं उनसे भी मेरा निवेदन है कि इस हठधर्मी सरकार को दिखाने के चक्कर में इतना बड़ा निर्णय न लें। सरकार को संविलियन की सौगात देनी होगी तो उसके लिए आपकी संख्याबल ही पर्याप्त है। और उसके लिए आपके द्वारा कोई अन्य रणनीति भी बनाई जा सकती है। लेकिन यदि अतिउत्साह में आकर आप मुंडन करा भी लेती है और उसके बाद भी सरकार यदि तत्काल संविलियन की घोषणा नहीं करती है तो आप क्या कर लेंगी ?

ऐसे भी यह पूरी तरह से मध्यप्रदेश की नकल ही मानी जाएगी जहां मजबूरी में बहन शिल्पी सिवान ने बहुत बड़ा निर्णय लिया था। लेकिन आपको ऐसे निर्णय से बचना चाहिए क्योंकि फैसला देश काल और परिस्थिति के अनुसार लेना चाहिए। आपके पास अपनी लड़ाई लड़ने के और भी तरीके हैं और पूरे प्रदेश की जनता आपके साथ है। इसलिए ऐसे किसी भी कदम से आप बचें और लोकतंत्र पर पूरी तरह विश्वास रखें। महिलाओं के लिए केश कितना महत्वपूर्ण होता है। यह बताने की जरूरत किसी को नहीं है और सबसे महत्वपूर्ण बात, इस सरकार को आपके मुंडन के बाद भी असर नहीं पड़ा तो ?

इस प्रदेश ने कर्मचारियों के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा है। वह किसी से छिपा नहीं है। शिक्षाकर्मियों के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्या दुर्दशा हो रही है यह बताने की जरूरत किसी को नहीं है। 3-4 दिनों से हमारी बहनें लगातार आंदोलन कर रही हैं। कई बहनों की मौत हो गई उसके बाद भी सरकार नहीं जाग रही है आप के मुंडन के बाद जाग जाएगी। यह आप सोच भी कैसे सकते हैं इसलिए पुनः बहनों से निवेदन इस फैसले पर पुनर्विचार करें।

आपकी बहन

शेषराज हरबंश

जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, जांजगीर-चाम्पा

प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग

 

इसी के साथ भास्कर वर्ल्ड भी प्रदेश की महिला शिक्षाकर्मी साथियों से मुंडन के कार्यक्रम को रद्द करने की अपील करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *