Wednesday, August 22, 2018
Home > Chhattisgarh > नोड्यूज सर्टिफिकेट के बगैर ब्लॉक अध्यक्ष टिकट के दावेदारों का आवेदन नही लिया जाएगा, पीसीसी ने सुनाया फैसला

नोड्यूज सर्टिफिकेट के बगैर ब्लॉक अध्यक्ष टिकट के दावेदारों का आवेदन नही लिया जाएगा, पीसीसी ने सुनाया फैसला

रायपुर। कांग्रेस के दावेदारों को आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से नोड्यूज सर्टिफिकेट जमा करना होगा। नोड्यूज सर्टिफिकेट के बगैर ब्लॉक अध्यक्ष टिकट के दावेदारों का आवेदन नहीं लेंगे ये फैसला पीसीसी ने सुना दिया है। तथा अधिकृत तौर पर इसकी सूचना संबंधित को दे दी है। आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 1 से 7 अगस्त तक रखी गई है इस अवधि के पश्चात किसी भी दावेदारों का आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

क्या खास बात है सर्टिफिकेट में

आवेदन पत्र के साथ पीसीसी ने  नोड्यूज सर्टिफिकेट भी संलग्न किया है जिसे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष से प्राप्त करना होगा।

इस नो ड्यूस सर्टिफिकेट को देने के बदले में कोषाध्यक्ष दावेदारों की हैसियत के हिसाब से कुछ भी रकम मांग सकते हैं, यह रकम 10,000 से लेकर आगे तक कुछ भी रकम हो सकता है।

भिलाई से दावेदारी कर रही पूर्व मेयर नीता लोधी ने ₹25000 की रकम जमा करवाई है इसी तरह से जितने भी दावेदार प्रदेशभर के हैं, उन्हें बिना पैसे लिए हुए सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है।

इस रकम को कांग्रेस भवन फंड के रूप में वसूला जा रहा है, दावेदार इस रकम को दे तो रहे हैं पर उन्हें खुशी नहीं हो रही है क्योंकि 1 सीट से एक से अधिक दावेदार होने की स्थिति में जिन्हें टिकट नहीं मिलेगी उनकी रकम वापस नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *