Tuesday, February 13, 2018
Home > Chhattisgarh > अजीत जोगी की चुनावी सभा आज, जनता के बीच करेंगे अपने उम्मीदवारी की घोषणा, राजनांदगांव की सड़के हुई गुलाबी

अजीत जोगी की चुनावी सभा आज, जनता के बीच करेंगे अपने उम्मीदवारी की घोषणा, राजनांदगांव की सड़के हुई गुलाबी

ajit jogi & amit jogi

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चुनावी शंखदान शुरु कर दिया है। अजीत जोगी राजनांदगांव में चुनावी सभा में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए है। इसके लिए उन्होंने मां काली के मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी ने चुनौती यात्रा को झंडा दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि राजधानी के ग्रास मेमोरियल मैदान से 500 से अधिक गाड़ियों का काफिला राजनांदगांव के लिए रवाना हुआ है। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी स्वस्थ्य कारणों के चलते हेलीकाप्टर से रवाना हुए है।

अजीत जोगी ने कहा कि आज मैं इस यात्रा के माध्यम से राजनांदगांव में चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहा हूं। अजीत जोगी ने कहा ये एलाने जंग हैं। मैने जिस तरह से रमन सिंह के खिलाफ लड़ने का एलान किया था। आज से इस चुनैती को स्वीकार कर इस अभियान की शुरुआत करने जा रहे है। आज से कार्य प्रारभ कर रहें है।  और सब मिलकर छत्तीसगढ़ के गांव गरीब और किसान की लड़ाई को लड़ेंगे और जीतेंगे। अपने साथियों के साथ आज राजनादग़ांव रवाना हो रहा हूं।

आज राजनांदगांव में जनता को संबोधित कर उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा प्रभारी गुलाबी रंग के कपड़े में ठाकुर प्यारेलाल स्कूल राजनांदगांव पहुंचेंगे। जहा एक लाख लोगों की महती सभा में अजीत जोगी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगें एवं राजनांदगांव की जनता का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे।

राजनांदगांव की सड़के भी गुलाबी रंग में बिछ गई

rajnandgoan road gulabi

अजीत जोगी के नगर आगमन को लेकर शहर की सड़कों में पार्टी के नेताओ द्वारा गुलाबी गुलाल बिछाया जा रहा है। शहर की सड़कें गुलाबी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *