Tuesday, February 6, 2018
Home > District > Bilaspur > बिलासपुर हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे अजय कुमार त्रिपाठी

बिलासपुर हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे अजय कुमार त्रिपाठी

new Chief Justice

बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट के नये चीफ जस्टिस के रुप में जल्द अजय कुमार त्रिपाठी दिखाई देने वाले हैं। आपको बता दें कि अजय त्रिपाठी बिलासपुर हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन की जगह लेने वाले हैं। हालांकि इससे पहले टीबी राधाकृष्णन का तबादला हैदराबाद हाईकोर्ट कर दिया गया था।

अजय कुमार त्रिपाठी इससे पहले पटना हाईकोर्ट में जज थे। त्रिपाठी पटना हाईकोर्ट में बतौर जज के रुप में 9 अक्टूबर 2006 से ही कार्यभार संभाल रहे थे। उन्हें सबसे सीनियर जज के रुप में भी जाना जाता है।

सूत्रों के अनुसार अजय त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट के कोल्जियम ने बिलासपुर हाईकोर्ट से चीफ जस्टिस बनाने के लिए उनके नाम की अनुशंसा की है। इस अनुशंसा के बाद अब राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से औपचारिक तौर पर आदेश जारी किया जायेगा। जिसके बाद अजय कुमार त्रिपाठी बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *