Thursday, December 13, 2018
Home > Chhattisgarh > अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बता दिया भगवान, तो बयान पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, सियासत गरमाई

अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बता दिया भगवान, तो बयान पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, सियासत गरमाई

Ajay_chandrakar

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री अजय चंद्राकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने रमन को भगवान का दर्जा दे दिया। उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के समापन कार्यक्रम में कहा कि वे गरीबों के दीनबंधु हैं। उधर, मंत्री के इस बयान से सियासत गरमा गई है।

दरअसल शनिवार को राजधानी रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत मंत्री चंद्राकर ने रमन सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने सीएम को भगवान बताते हुए कहा कि वो गरीबों के लिए दीनबंधु भगवान जैसे हैं। उनको जो कहूं वो कम है। मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा कि यह कड़े शब्दों में निंदा की है। इसे भगवान पर आस्था रखने वालों की भावनाओं पर चोट है। कांग्रेस ने कहा कि गरीबी बढ़ाने वाले दीनबन्धु कैसे हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मंत्री इन दिनों भगवान को याद कर रहे हैं। कोरबा में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने पीलिया से मौतों पर सरकार या प्रशासन को जिम्मेदार ठहराने के बजाए इसे ईश्वरीय घटना करार दिया। उनका कहना था कि लोग मरते रहते हैं, यह स्वाभाविक है। इसके बाद अजय चंदाकर ने रमन को भगवान का दर्जा देकर नए विवाद को जन्म दे दिया है। कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है। आने वाले दिनों में इस पर सियासी घमासान देखने को मिल सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *