Saturday, August 25, 2018
Home > Chhattisgarh > 21 दिनों में डेंगू से 23 मौते, हालात पर काबू पाने प्रशासन लाचार

21 दिनों में डेंगू से 23 मौते, हालात पर काबू पाने प्रशासन लाचार

रायपुर। सरकार के डेंगू नियंत्रण के लाख दावों के बीच फिर दो मरीज जिंदगी की जंग हार गए। रायपुर के निजी अस्पताल में भिलाई के छावनी स्थित शंकर नगर मे छाया वैष्णव  व खुर्सीपार निवासी 32 वर्षीय महेश महानंद का इलाज नारायणा अस्पताल रायपुर में चल रहा था जहा उनकी मौत हो गयी हैं। जिले में हालात बद से बदतर होते जा रहे है, दिल्ली से आई केंद्रीय जांच दल ने कल भिलाई के प्रभावित क्षेत्र छावनी बस्ती का निरीक्षण किया था। जांच दल में नेशनल सेंटर फॉर डिसीस कंट्रोल(NCDC) के दिल्ली से सहायक निर्देशक  डॉ. अमर भदौरिया और जगदलपुर NCDC की विशेषज्ञ मौजूद थे। जिले में 23 लोगो की जान अब तक डेंगू से हो चुकी है।

इन 21 दिनों में 23 मौतों से प्रशासन भी सकते में है। इधर डेंगू पर नियंत्रण के लिए दिल्ली, रायपुर व जबलपुर एम्स की टीम के साथ राज्य व जिले का स्वास्थ्य विभाग व निगम और जिला प्रशासन का महकमा लगा हुआ है, इसके बावजूद हालात पर काबू पाने प्रशासन लाचार ही नजर आ रहा है। डेंगू से लगातार हो रही मौतों के चलते सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *