रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को चुनाव आते ही उन्हें मंदिर याद आने लगते हैं, जब देश में कोई भी बड़ी आपदा आती है तो राहुल गांधी अपने ननिहाल इटली भाग जाते हैं, चुनाव के समय ही दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों को जनता सबक जरूर सिखाएगी।
रमन सिंह की जमकर की तारीफ
योगी ने कहा कि वो मर्यादा पुरुषोंत्तम भगवान राम की जन्मभूमि से आया हूं, और ये भगवान राम का ननिहाल है। इसलिए ये प्रदेश मेरे लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि जन्मभूमि और ननिहाल के बीच काफी मजबूत रिश्ता रहता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे बीमारू राज्य को विकसित राज्य बनाने का श्रेय रमन सिंह को जाता है। लेकिन छत्तीसगढ़ का शुरुआती 3 साल काफी डरावना था। उन्होंने खाद्दान्न योजना और कौशल विकास योजना को देश में लागू करने का श्रेय भी छत्तीसगढ़ दिया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री रमन ने अपनी समझ और संकल्प से पूरे प्रदेश की तस्वीर बदल दी।
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
उन्होंने कहा कि आज एक-एक कार्यकर्ता को हनुमान बनकर बूथों पर भाजपा को विजश्री दिलाने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री रमन सिंह के नामांकन अभियान से प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले योगी आदित्यनाथ ने जय-जय श्रीराम के उदघोष के अपने संबोधन की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक एक-एक बूथ पर जीत नहीं मिल जाती, तब तक चुप नहीं रहना है, तभी हमारा बूथ, सबसे मजबूत का संकल्प पूरा होगा।
राम मंदिर पर यह बोले योगी
राम मंदिर वाले मुद्दे पर बोलते हुए योगी ने कहा कि राम हमारी श्रद्धा के केन्द्र हैं, आयोद्धा उनकी जन्मभूमि है इसमें किसी भी प्रकार का किसी को संशय नहीं है लेकिन कांग्रेस राम मंदिर बनाने में रूकावटे डाल रहे हैं वे कोर्ट में कहते हैं कि 2019 तक मंदिर में निर्णय न आए। लेकिन हम मंदिर बनाकर ही रहेंगे। जब भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में मंदिर बन गया है तो फिर आयोद्धया में भी भव्य मंदिर बनेगा।