कोरबा। डॉ रमन सरकार अपने समावेशी विकास का दंभ भरते हुए चौथी पारी का दावा कर रही है तो वही दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ उन्हें यह जताने में जुटी है की अगर उनकी मांगो को इस बार दरकिनार किया गया तो चौथी पारी का यह सपना शायद ही साकार हो सके। समान कार्य समान वेतन समेत दूसरी मांगो को लेकर शासकीय कर्मचारी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले है। इसी कड़ी में आज उन्होंने विरोधस्वरूप काली पट्टी बांधकर अपने कार्यालयों में काम किया। वे आने वाले 10 जुलाई तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे इसके बाद वे अवकाश पर चले जायेंगे और फिर एक विशाल रैली का भी आयोजन होगा। आज के इस विरोध में प्रमुख तौर पर संघ के अध्यक्ष संग बड़ी संख्या में दुसरे कर्मचारी और संघ के सदस्य उपस्थित रहे।