Monday, December 24, 2018
Home > Chhattisgarh > छत्तीसगढ़ की 72 सीटो पर मतदान जारी, लोकतंत्र के महापर्व में परिवार के साथ शामिल हुए अधिकारी..

छत्तीसगढ़ की 72 सीटो पर मतदान जारी, लोकतंत्र के महापर्व में परिवार के साथ शामिल हुए अधिकारी..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दूसरे चरण के लिए मतदान मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गया। इस चरण में राज्य की 72 सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे व अंतिम चरण में कुल 1079 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 119 महिलाएं शामिल हैं। प्रदेश के सभी दिग्गज नेता अपनी किस्मत का फैसला आजमा रहे है।

इससे पहले अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि दूसरे चरण में 1,53,85,983 मतदाता हैं। राज्य के रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46 उम्मीदवार और बिंद्रानवागढ़ में सबसे कम छह उम्मीदवार हैं। छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है।

लोकतंत्र के महापर्व में शामिल हुए अधिकारी

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह वोट डालने के बाद स्याही का निशान दिखाते हुए

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपनी धर्म पत्नी रश्मि भुरे के साथ मतदान किया

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह ने सपरिवार मतदान किया

छत्तीसगढ़ के ऊर्जा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह ने सपरिवार वोट डाला

दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश्वर साहू मतदान के बाद

दुर्ग कलेक्टर और एसपी ने सपरिवार मतदान किया

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख ने मतदान किया

बिलासपुर एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा ने मतदान किया

रायपुर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने अपनी धर्मपत्नी सुचित्रा मिश्रा के साथ मतदान किया

रायपुर में पुलिस अधीक्षक (एसीबी) मनीष शर्मा और उनकी धर्मपत्नी ने मतदान किया

बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने मतदान किया

महासमुंद – जिले में दूसरे चरण का मतदान जारी..पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह और उनकी पत्नी ने मतदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *