रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान है। दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 72 विधानसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। पिछले 15 साल से छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा इस बार चुनाव मैदान में अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ और मायावती की बसपा भी किस्मत आजमा रही है।
अजीत जोगी और मायावती के बीच हुए गठबंधन को प्रदेश के सियासी समीकरणों में काफी अहम माना जा रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच छत्तीसगढ़ में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पढ़िए, छत्तीसगढ़ में वोटिंग का पल-पल का लाइव अपडेट।
छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजे तक 12.54 फीसदी मतदान,
दूसरे चरण में प्रदेश की 72 विधानसभा सीटों पर जारी है वोटिंग
दुर्ग में 10 बजे तक सबसे ज्यादा 14.2 प्रतिशत मतदान हुआ
यहां अबतक कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान…
दुर्ग में 20 प्रतिशत
जशपुर: 13.9 प्रतिशत
कुनकुरी: 15.0 प्रतिशत
पत्थलगांव: 15.2 प्रतिशत
महासमुंद: 9 प्रतिशत
भरतपुर सोनहत: 10 प्रतिशत
संजारी बालोद: 15 प्रतिशत
डौंडी लोहारा: 12 प्रतिशत
गुंडरदेही: 15 प्रतिशत
बेमेतरा: 11 प्रतिशत
साजा: 10 प्रतिशत
बिलासपुर: 10 प्रतिशत
कोटा: 10 प्रतिशत
मरवाही: 10 प्रतिशत
बेलतरा: 14 प्रतिशत
लोरमी और मुंगेली में ईवीएम की खरबी के चलते नहीं शुरू हुआ मतदान
जांजगीर—चांपा: 12 प्रतिशत
रामानुजगांज: 17 प्रतिशत
सामरी: 17 प्रतिशत