नई दिल्ली। हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फिर चाहे सपना के डांस शो हों या फिर उनके म्यूजिक वीडियो, हर जगह देखने वाले लाखों में होते हैं। सपना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ‘दाऊद की छोरी से’ नाम के गाने पर सपना खूब जबरदस्त ठुमके लगा रही हैं।
सपना चौधरी के डांस वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं। अब तो सपना हरियाणा से लेकर भोजपुरी वीडियो तक में दिखाई दे रही हैं, जिससे उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। हाल ही में सपना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। ये वीडियो पुराने हैं लेकिन इंटरनेट पर अभी वायरल हुए हैं। इसमें एक वीडियो में सपना ‘दाऊद की छोरी से’ गाने पर खूब ठुमके लगा रही हैं।
वहीं उनका एक और वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें वो ‘तेरा मेरा मेल मिला ना’ पर डांस कर रही हैं। सपना के एक्सप्रेशन्स और डांस के सभी कायल हो गए हैं और जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। देखिये सपना के वायरल हो रहे ये वीडियो-
Sapna Chaudhary's Exclusive Dance Video Again she Rocked The Floor on Daud ki Chori Se !! #sapnachaudhary #sapnachoudhary @itssapnachoudhary Follow @unseentvshows
Tera mera mel mila na to 😍😍😍 ……. . .🔥💕💕💕💕 . Be simple but be desi 💕💕💕 #sapnachoudhary #sapnachaoudhary #haryanvi #sapnaharayana #sapnaharayana #sapnadancer #sapnasong #jäät #sapnachoudharyvideosong #sapna #sapnachaudharyharyanvi #sapnachaudhary #sapnadance #highlevelswag #me #sapna_choudhary #sapnaharyanvi #song #sapnadancer #dance #haryana #videosong #haryanvi #haryanvi⚡️ #haryanviswag #haryanavi #jaatland #jaatni #jaatitude #jaat