कवर्धा। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और सीएम रमन सिंह कवर्धा पहुंचे। हैलीपेड में मौजूद सांसद अभिषेक सिंह, सांसद लखनलाल साहू और स्थानीय विधायक समेत पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे सभा स्थल करपात्री स्टेडियम पहुंचे। यहां कटघोरा-डोंगरगढ़ रेल लाइन के विस्तार का भूमिपूजन और शिलान्यास किया गया। इस परियोजना से कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा और राजनांदगांव जिले से अब ट्रेने होकर गुजरेगी। इस रेलवे ट्रैक की लंबाई 294.59 किलोमीटर और परियोजना की लागत 5950 करोड़ 24 लाख रुपए है। परियोजना का निर्माण चार वर्ष पांच माह में करने का लक्ष्य है। इस रेल लाइन पर 25 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। कटघोरा, रतनपुर, मुंगेली, कवर्धा और खैरागढ़ में भी स्टेशन बनाए जाएंगे। परियोजना के लिए अनुमानित भूमि का क्षेत्रफल 1794 हेक्टेयर है। इस कार्यक्रम रेलवे के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड (सी.आर.सी.एल.) के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के तहत कटघोरा से डोंगरगढ़ (रतनपुर, मुंगेली, कवर्धा, खैरागढ़) रेल लाइन के लिए छत्तीसगढ़ कटघोरा-डोंगरगढ़ रेलवे लिमिटेड (सी.के.डी.आर.एल.) का गठन किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है। भू-अर्जन का कार्य प्रगति पर है। इस रेल परियोजना में तीन शेयर धारक है, जिसमें सीआरसीएल की 48 प्रतिशत, महाजेंको की 26 प्रतिशत और एसीबीआईएल की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कोरबा को मिली ये सौगात
इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल कवर्धा से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कोरबा में हरी झंडी दिखाने के लिए कोरबा सांसद बंशी लाल महतो, कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल, कांग्रेस-भाजपा के अन्य नेता, कोरबा कलेक्टर, कोरबा एस.पी. समेत कोरबा विकास समिति से जुड़े अन्य लोग भी मौजूद रहे।