Wednesday, August 8, 2018
Home > Chhattisgarh > SKY योजना के तहत महिलाओं को फ्री में बांटे मोबाइल फोन, एक्टैस कंगना रनौत और मुख्यमंत्री ने ये कहा.. पढ़े पूरी खबर..

SKY योजना के तहत महिलाओं को फ्री में बांटे मोबाइल फोन, एक्टैस कंगना रनौत और मुख्यमंत्री ने ये कहा.. पढ़े पूरी खबर..

रायपुर। स्काई योजना के उद्घाटन समारोह में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना की जमकर सराहना की। साथ ही कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ आकर अपने हिमाचल की याद आ रही है।

सोमवार मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्काई योजना का उद्घाटन किया। सीएम रमन ने छात्रों को मोबाइल फोन बांटकर योजना का उद्घाटन किया। इस मौके पर मौजूद कंगना ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं इस दूरदर्शी योजना का हिस्सा बनी।

वहीं कंगना ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की ये योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योजना साबित होगी। उन्होंने कहा कि फोन सिर्फ बातचीत करने के लिए सीमित नहीं है, ये पूरी दुनिया से जुड़ने का जरिया है।

याद आया हिमाचल

कंगना ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ में बड़े भू-भाग पर जंगल हैं। लिहाजा उन्हें ये प्रदेश उनके हिमाचल की याद दिला रहा है।  उन्होंने कहा कि यहां की ग्रीनरी मुझे बहुत पसंद आई। साथ ही कहा कि मैं हिमाचल से आती हूं। वहां भी पर्यावरण को लेकर लोग बेहद जागरूक हैं। यहां भी लोग पर्यावरण को लेकर बेहद जागरूक नजर आ रहे हैं। जल जंगल बचाने के लिए यहां की सरकार अच्छा काम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *