Tuesday, February 20, 2018
Home > MISC > हमें वोट नहीं दिया तो उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिलेगा : यशोधरा राजे सिंधिया  

हमें वोट नहीं दिया तो उज्जवला योजना का लाभ नहीं मिलेगा : यशोधरा राजे सिंधिया  

भोपाल। चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं का भाषण उन्हें कई बार विवादों में उलझा देता है। ऐसा ही कुछ मामला मध्यप्रदेश का है। जहां 24 फरवरी को कोलारस विधानसभा उप-चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसे दोनों ही दल सेमीफाइनल समझ रहे हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने वाला है। यह तो दोनों विधानसभा सीटें कांग्रेस के कब्जे में थीं लेकिन विधायकों के निधन के कारण उपचुनाव होने जा रहा है।  कोलारस विधनसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के दौरान यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि जो लोग कांग्रेस को वोट देंगे उन्हें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

गौरतलब है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में आता है। यह चुनाव सिंधिया बनाम सिंधिया बना हुआ है। लेकिन यहां बड़ा सवाल यह है कि यशोधरा राजे ने जो बयान दिया है वो सीधे-सीधे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है्। अब देखना यह है कि ऐसे में इस मामले में क्या कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *