रायपुर। नया रायपुर स्थित सीपीटी बिल्डिंग के पास शनिवार रात में कार से ओवरटेक करने के मामूली विवाद में कार सवार चार युवकों ने बाइक सवार दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले में 1 युवक की मौत हो गई थी जबकि दूसरा युवक घायल था। इस मामले में दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं लगा है। अब भी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं इस घटना के बाद से नया रायपुर में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए है।
वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने नया रायपुर में शनिवार रात हुई हत्या के मामले की घोर निंदा किया है। साथ ही अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके साथ नया रायपुर में रात 10 बजे के बाद आम नागरिकों की एंट्री पर कढ़ी पाबंदी लगाते हुए क्षेत्र में कढ़ी सुरक्षा व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
नितिन भंसाली ने राजधानी वासियों खास कर युवाओं से भी अपील की है कि वो नया रायपुर को पिकनिक स्पॉट या तेज़ रफ्तार से कार या बाइक चलाने का स्थान न समझे। साथ ही वे देर रात सुरक्षा के दृष्टिकोण से नया रायपुर की सड़कों पर जाने से बचे।
क्या है मामला
नया रायपुर में शनिवार की देर रात कार से ओवरटेक करने के मामूली विवाद में एक युवक की हत्या कर दी। इस घटना मृतक का साथी भी गंभीर रुप में घायल हो गया। वहीं अबतक कार सवार 4 आऱोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक तुहीन मलिक लाला बिल्डर के यहां सिविल इंजीनियर था, वो और उसका घायल साथी अलंकर पाल पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।
दरअसल शनिवार रात दोनों खाना-खाने के बाद नया रायपुर घुमने निकले थे कोटरा भांटा के पास एक कार ने उन्हें ओवरटेक किया, इसके बाद सीपीटी बिल्डिंग के पास कार ने ओवरटेक कर बाइक सवार युवकों को रोक लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दिया, इस बीच दो युवक तुहीन को अपने साथ ले गए और उस पर हमला कर दिया। तुहीन के बेहोश होने पर चारों युवक कार से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तुहीन की मौत हो गई।