नारायणपुर। जनसंपर्क यात्रा के दौरान आज स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप जिला मुख्यालय के वार्ड-9 पहुंचे। वार्ड 9 के शीतला मंदिर से पूजा अर्चना कर पदयात्रा करते हुए कुमार पारा, पुलिस लाइन, मोरिया पारा, डीएनके कॉलोनी, नया पारा, सिंगोड़ीतराई, फॉरेस्ट कॉलोनी, गुड्डरी पारा, साईं मंदिर होते हुए बंगला पारा पहुंचे। इस दौरान मंत्री केदार कश्यप ने हितग्राहियों से मुलाकात की।
वहीं पदयात्रा के दौरान गली-गली मंत्री केदार कश्यप का जोरदार स्वागत हुआ। स्कूली छात्राओं ने मंत्री का फूल मालाओं से स्वागत किया। जिस पर मंत्री केदार कश्यप ने उनके उज्जवन भविष्य के लिए आर्शिवाद भी दिया। मंत्री ने भी बंगला पारा की बुजुर्ग महिलाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं सरकार की योजनाओं से नारायपुर के लोगों को अवगत कराया। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों से मुलाकात करते हुए योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान नारायणपुर भाजपा जिलाध्यक्ष नारायण मरकाम जागेश्वर ठाकुर बृजमोहन देवांगन गौतम गोलछा रजमलपुर राम रूप से सलाम सुदीक्षा रतन दुबे तथा भाजपा के महिला मोर्चा के पदाधिकारी और नारायणपुर के पार्षद एवं इलाके के लोग मौजूद थे।