Sunday, August 26, 2018
Home > Chhattisgarh > चुनाव आयोग 27 को बुलाई सभी दलों की बैठक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अगामी चुनाव पर होगी चर्चा

चुनाव आयोग 27 को बुलाई सभी दलों की बैठक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के अगामी चुनाव पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों के चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है। यह मीटिंग 27 अगस्त को दिल्ली में होगी। बता दें कि पिछले काफी समय से चुनाव प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने इस मीटिंग का आयोजन किया है। बैठक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टियों से सलाह ली जाएगी।

इससे पहले गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ.पी. रावत ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए निकट-भविष्य में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने की संभावना से साफ इनकार कर दिया था। रावत ने कहा कि दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए कानूनी ढांचा स्थापित किए जाने की जरूरत है।

हाल के दिनों में ऐसी अटकलें थीं कि इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम में निर्धारित विधानसभा चुनावों को टाला जा सकता है तथा उन्हें अगले साल मई-जून में लोकसभा चुनावों के साथ कराया जा सकता है। बता दें कि इस साल के अंत में इन तीनों राज्यों में चुनाव होने हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *