रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज लोक सुराज के समापन में राजधानी के पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हर साल सेकंड नंबर से चुनाव जीतते थे और 49 फीसदी अंक मिलता था, लेकिन अब 65 फीसदी अंक के साथ 2018 में फस्ट डिवीजन से पास होंगे। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने लोक सुराज अभियान में कांग्रेसियों के शामिल नहीं होने की बात कही थी। डॉ. सिंह ने कहा कि ऐसे लोग विकास विरोधी है।
लोक सुराज अभियान के दौरान की गई राजनीतिक टिप्पणियों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि लोकसुराज अभियान किसी राजनीतिक दल का विषय नहीं है। छत्तीसगढ़ की जनता का अभियान था। कई जगहों पर खुद कांग्रेस के नेता सुराज अभियान में शामिल हुए हैं। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के मंच साझा नहीं करने की नसीहत को लेकर रमन ने कहा कि मंच साझा नहीं करने का मतलब खुद को विकास से अलग करने जैसा है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा कि सुराज आने का ये मतलब नहीं है कि राम राज्य आ जाए। जैसे जैसे डेवलपमेंट होता जाएगा वैसे वैसे उत्सुकता बढ़ेगी। डिमांड आएगी। यह सकारात्मक संकेत है।
एंटी इनकंबेंसी के मसले पर सीएम ने कहा कि ये फेसबुक और ट्विटर पर दिख रहा है। उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये उस दुनिया मे जी रहे हैं जहां मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है। मैं चाहता हूं यही चलता रहे और हम काम करते रहे। ट्वीटर और फेसबुक से राजनीति नहीं चलती। रमन सिंह ने कहा कि जब आचार संहिता घोषित होगी तब तक कि हमने योजना बना रखी है।