रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में पाचवें दिन में आज अपने सवाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के सीट पर मौजूद नहीं होने को को लेकर जमकर हंगामा हुआ। दरअसल आज नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में सवाल लगाए थे। लेकिन वो अपने सवाल के दौरान ही सीट पर मौजूद नहीं थे। इस पर अचानक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि- अपने सवाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष अपनी सीट पर मौजूद नहीं हैं, क्या नेता प्रतिपक्ष की कहीं सेटिंग हो गयी है?
हालांकि विपक्ष ने भी अपनी तरफ से बातें रखनी शुरू की, लेकिन हंगामा के विपक्ष की बातें सुनी नहीं जा सकी। आज प्रश्नकाल में 14वां नंबर का सवाल टीएस सिंहदेव का था, सिंहदेव का आज ये सवाल लगा था कि नहर लाइनिंग का काम कहां-कहां हो रहा है, लेकिन गैर मौजूदगी की वजह से नेता प्रतिपक्ष ये सवाल नहीं पूछ पाए।