नई दिल्ली। फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने हाल ही में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कराया है। यह कीर्तिमान उन्होंने MIG-21 उड़ाकर हासिल किया है। दरअसल में अवनी चतुर्वेदी ने MIG-21 को उड़ाकर पहली भारतीय महिला लड़ाकू विमान चालक होने का गौरव कर लिया है।
इस बारे में वायुसेना के एक अधिकारी ने बताया कि,‘‘चतुर्वेदी लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने MIG-21 बाइसन को अकेले उड़ाया। इस तरह की यह उनकी पहली उड़ान थी।’’
उन्होंने यह भी बताया कि यह विमान उन्होंने सोमवार को जामनगर वायुसेना स्टेशन से उड़ाया। लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए तीन महिला पायलटों अवनी चतुर्वेदी, भावना कांत और मोहना सिंह को कड़ा प्रशिक्षण दिया गया है।