रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग लोकसभा सांसद ताम्रध्वज साहू के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद आज कांग्रेस के छत्तीसगढ़ ओबीसी विभाग की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 52 फीसदी पिछड़ा वर्ग समाज को साधने की कोशिश करेंगा। इसके लिए कल एक प्रादेशिक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस पिछड़ा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के नेतृत्व में यह सम्मेलन महामसुंद जिले के सरायपाली में आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में कांग्रेस के तमाम दिग्गज मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उईके, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व मंत्री अमितेष शुक्ल, पूर्व मंत्री राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह, संचार विभाग के सदस्य राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम समेत वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।