मुंबई। फिल्म ‘मियां कल आना’की कहानी मुस्लिम समाज में व्याप्त हलाला की प्रथा को निशाना बनाकर बनाई गई है, जिसमें इस प्रक्रिया से गुजरने वाले लोगों के दर्द को बंया करने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्टर से प्रोड्यूसर बन चुके हैं, और उनकी प्रोड्यूस की गई पहली शॉर्ट फिल्म दुनिया भर के 23 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स और दस पुरस्कार जीतने के बाद अब यूट्यूब पर वायरल हो रही है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बतौर प्रोड्यूसर फिल्म ‘मियां कल आनाको 18 जनवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इस फिल्म में मनाषा मरजरा, जयहिंद कुमार, इलियास खान, गजनवी और मीना ने काम किया है।
इस फिल्म के डायरेक्टर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास नवाब सिद्दीकी बताते हैं कि, “तीन तलाक के बाद की प्रक्रिया के दौरान मुस्लिम दंपती हलाला के तहत क्या-क्या सहना पड़ता है और इस प्रक्रिया के रूप में मुस्लिम औरत असहाय होकर सिर्फ एक वस्तु की भांति रह जाती हैं। इसी बात को इस फिल्म के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है। ‘मियां कल आना’की पृष्ठभूमि ग्रामीण होने के कारण मैंने हर तरह से इसको वहां के सांचे में ढालने की कोशिश की है। चाहे वो डायरेक्शन हो, कैमरा या कलाकारों की परफॉर्मेंस। सभी चीजों का आम जिंदगी के करीब रखने की कोशिश की गई है।”