नई दिल्ली। आपको हाल ही बैंक की ओर से अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को अपग्रेड करने को लेकर कोई रिमाइंडर मिला होगा तो आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। बैंक पुराने कार्ड की जगह एक नया कार्ड क्यों दे रहा है। दरअसल, इसकी वजह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का बैंकों को जारी किया गया एक आदेश है। ऐसा कार्ड से लेनदेन को सुरक्षित करने के लिए किया जा रहा है।
31 दिंसबर तक बदलना होगा कार्ड
आरबीआई ने बैंकों से मौजूदा मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड की जगह केवल चिप आधारित और पिन सक्षम डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिये कहा है। सभी बैंकों को 31 दिंसबर से पहले बिना किसी शुल्क के कार्ड बदलने हैं। इंटरनेशनल कार्ड पर भी ये आदेश मान्य होगा। 31 दिंसबर के बाद मैगनेटिक स्ट्रिप कार्ड वेलिड नहीं रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, जून 2018 तक देश में 39.4 मिलियन क्रेडिट कार्ड और 944 मिलियन डेबिट कार्ड एक्टिव हैं।
कैसे अलग हैं दोनों कार्ड
मैग्नेटिक स्ट्रिप को ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के पीछे ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचाना बताया गया है। चिप बेस्ड कार्ड या पिन कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड के मुकाबले डाटा इनक्रेप्शन और स्टोरेज टेक्नॉलजी बेहतर है। मैग्नेटिक कार्ड में ट्रांजेक्शन के लिए सिर्फ पीओएस पर एक स्वाइप की जरूरत होती है। वहीं चिप कार्ड में इसके अलावा पिन की भी जरूरत होती है। ऐसे में ये सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा बेहतर है। चिप कार्ड कार्ड स्किमिंग या क्लोनिंग को रोकने में मददगार होंगे। सुरक्षा को देखते हुए एक बार मैगनेटिक स्ट्रिप को ब्लॉक करने के बाद उसे अनब्लॉक नहीं करेगा। ईएमवी चिप प्रौद्योगिकी डेबिट कार्ड भुगतान के लिए नवीनतम वैश्विक मानक है। इस तकनीकि में एम्बेडेड माइक्रोप्रोसेसर चिप के साथ डेबिट कार्ड हैं जो कार्डधारक डेटा को स्टोर और संरक्षित करते हैं। कार्ड के मैग्स्ट्रिप वेरिएंट की तुलना में यह एक बहुत ही सुरक्षित तकनीक है।
एसबीआई ने बदले 28.9 करोड़ कार्ड
चिप कार्ड पिन सुविधा ग्राहकों को कार्ड खो जाने और चोरी से जुड़ी धोखाधड़ी और जाली कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से रक्षा करता है। जून तक एसबीआई ने 28.9 करोड़ एटीएम सह डेबिट कार्ड जारी किए हैं कुछ अन्य बैंक भी कार्ड से बदल रहे हैं। ग्राहक एसबीआई के ईएमवी डेबिट कार्ड के लिए ऑनलाइन या फिर बैंक शाखा पर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई के अनुसार यह मैगनेटिक या मैग स्ट्रिप डेबिट कार्ड, चिप एण्ड पिन कार्ड से फ्री में बदल दिया जाएगा।