कुरूद। पिछले 5 साल की शून्यता के बाद जब आपका जनसमर्थन पुनः भारतीय जनता पार्टी को मिला तब से कुरुद क्षेत्र विकास के हर आयाम को तय कर रहा है। जिसकी कल्पना शायद ही लोगों ने की थी, जो विकास कार्य हुए है उसे गिनाने की जरुररत नहीं आपके सामने प्रत्यक्ष है पर यह तो अभी शरुआत है आपका कुरुद अभी और आगे जाएगा और कल्पना से परे कुरुद का निर्माण होगा। जिसके लिए हर एक नागरिक को तय करना होगा कि अगला विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा। उक्त बातें प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री अजय चंद्राकर ने जनसपंर्क यात्रा के 12वें दिन ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा की जनसंपर्क यात्रा ने 12 वें दिन पार कर लिए हैं। केैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर की अगुवाई में चल रही यात्रा गुरुवार को कन्हारपुरी से शुरु हुई। जिसके बाद भालुझुलन, डांडेसरा, चर्रा, खैरा, मोंगरा, कोकड़ी होते हुए देर शाम कातालबोड पहुंची। जहां ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा में कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों को वे हर जनसुविधाएं दी है जो 15 साल पहले किसी ने भी यह कल्पना नहीं की थी। क्षेत्र में पुल-पुलिया, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा के दिशा में ऐसे अमुलचूल परिवर्तन आयेगा। लेकिन जब से छत्तीसगढ़ राज्य बना है। तब से सत्तारूढ़ भाजपा के डॉ. रमन सिंह सरकार ने ऐसा विकास कार्य किया जो 60 सालों में नहीं हुई थी। बच्चें हाई से उच्च स्तर तक ही शिक्षा प्राप्त कर रहें है। युवा आईटीआई, कौशल उन्नयन से तकनीकी रूप से सुददृढ़ हो रहे जिसका लाभ निकट भविष्य में मिलेगा। समुचित चिकित्सा व्यवस्था से लोगों को समय पर ईलाज मुहैय्या हो रही है आने वाले समय मे कुरुद में 100 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल भी खुलेगा। सड़कों और पुल-पुलियों से आवागमन शुलभ हुआ है। क्षेत्र में विद्युत सबस्टेशनों के बननें से लो-वोल्टेज की समस्या समाप्त हुई है। लोगों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। ये सब विकास आगे भी होता रहेंगा क्योंकि अभी तो यह शुरुआत है अभी कई मंजिले तय करना है। जिसके लिए जरूरत है हमे जागरूकता ला मानसिक परिर्वतन की ताकि आगामी चुनाव विकास के दम पर लड़ा जाए न कि मिथ्या दुष्प्रचार कर ताकि हम अपनें समाज , गांव, क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्र को कुछ दे सके। इसके पहले उन्होंने विभिन्न ग्रामो में हुए विकास कार्यो का लोकार्पण शिलान्यास भी किया।
जनसंपर्क यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, शिवप्रताप ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष रविकांत चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, समाज कल्याण बोर्ड सदस्य ज्योति चंद्राकर, तिलोकजैन, रामगोपाल देवांगन, नँदनी साहू, वकील एल पी गोस्वामी, रामगोपाल देवांगन, रामस्वरूप साहू, लोकेश्वर सिन्हा, झागेश्वर ध्रुव, त्रिलोकचंद जैन, आदर्श चंद्राकर, कृष्णकांत साहू, सुरेश अग्रवाल, कमलेश ठोकने, प्रदीप यादव, निर्मल चंद्राकर समेत बड़ी संख्या में नेता-कार्यकर्ता शामिल थे।
Share on Google Plus Share
BJP government has changed the picture in Kurud areaKurudKurud Assemblyminister Ajay Chandrakar