Tuesday, June 26, 2018
Home > Crime > बैंक मैनेजर ने किसान की बीवी को दिया गन्दा ऑफर, कहा ये करो तो तुरंत लोन पास कर दूंगा, और भी होंगे कई फायदे

बैंक मैनेजर ने किसान की बीवी को दिया गन्दा ऑफर, कहा ये करो तो तुरंत लोन पास कर दूंगा, और भी होंगे कई फायदे

मुंबई। महाराष्‍ट्र के बुलढाणा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर की करतूत जानकर आप सन्‍न रह जाएंगे। मैनेजर राजेश हिवासे पर आरोप है कि उसने फसल पर लोन देने के लिए एक किसान की पत्‍नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की मांग रखी। मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वो फिलहाल फरार है। महिला ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह बैंक मैनेजर राजेश के पास लोन पास न करने की वजह पूछने गई थी। शुरू में तो उसने महिला की बात काटी लेकिन कुछ समय बाद उसने एक चपरासी से महिला के पास ‘गंदा ऑफर’ लेकर भेजा।

ऑफर के तहत अगर महिला बैंक मैनेजर राजेश हिवेस के साथ सेक्‍स करने को तैयार होती है तो उसका लोन पास कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं बैंक की तरफ से उसे कई तरह की सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। आपको बता दें कि महिला के पति ने बहुत समय पहले लोन अप्‍लाई किया था और लोन पास न होने के बाद महिला जानकारी लेने बैंक पहुंची थी। मैनेजर के इस करतूत के बारे में महिला ने फौरन पुलिस को जानकारी दी। मैनेजर और चौकीदार के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कर ली गई है।

अत्याचार की रोकथाम अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास चल रहे हैं। गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं जिसमें किसी सरकारी या प्राइवेट अधिकारी ने किसी काम को कराने के लिए किसी महिला से इस तरह की मांग की हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *