Saturday, August 18, 2018
Home > Chhattisgarh > विधानसभा की कार्रवाई शुरू, विपक्ष ने फिर किया हंगामा

विधानसभा की कार्रवाई शुरू, विपक्ष ने फिर किया हंगामा

chhattisgarh-vidhan-sabha

रायपुर। हाल ही देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी बैंकिंग घोटाले का मामला उजागर हुआ है। जो कि यह मामला पूरे देश में काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के प्रमुख आरोपी नीरव मोदी, जिनकी तलाश अभी भी जारी है। आज छत्तीसगढ़ विधान सभा में भी इस पीएनबी बैंकिग घोटाले की गूँज सुनाई दी।

कांगेस नें विधान सभा में प्रश्नकाल के बाद पीएनबी बैंकिग घोटाले को उठाते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांगेस का कहना है कि जब पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे। उस दौरान उन्होंने रियो टिंटो को निवेश के लिए आमंत्रित किया था। जो कि पीएनबी बैंकिग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की पार्टनर कंपनी है।

हालांकि कांग्रेस ने इस मामले में सदन में जमकर हंगामा किया गया। जिसके स्पीकर ने सदन की कार्रवाही को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। लेकिन जब दोबारा सदन की कार्रवाई शुरु हुई तब भी कांग्रेस ने हंगामे और नारेबाजी का दौर जारी रहा जिससे सदन की कार्रवाही बाधित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *