रायपुर। आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल ने ग्राम अमेरा में बच्चियों के खिलाफ चले रमन सरकार की प्रशासनिक डंडे की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि अब तक पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ताओं और हक की आवाज़ उठाने वाले लोगों के लिए आपातकाल लगा हुआ था, लेकिन रमन सरकार की अटल विकास यात्राओं ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए आपातकाल लगा दिया है। उत्तम ने अटल विकास यात्रा के दौरान बलौदाबाजार जिला के ग्राम अमेरा में मासूम छात्राओं पर लाठी बरसाने वाले एसडीएम तीर्थराम अग्रवाल से स्कूली छात्रों का गुनाह पूछा है। उत्तम ने सरकार से मांग की है। वे बलौदाबाजार जिला के बेलगाम एसडीएम अग्रवाल को बर्खास्त करें नहीं तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगा।
उत्तम ने कहा कि अमेरा गाँव की बच्चियों का सिर्फ इतना दोष था कि विकास यात्रा का ढोंग करने वाले मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उनके विकास का आइना दिखाना चाह रही थी। वे मुख्यमंत्री से सिर्फ अपने स्कूल तक जाने के लिए पक्की सड़क की मांग करने वाली थी। लेकिन एसडीएम जैसे जिम्मेदार अधिकारी ने मुख्यमंत्री के सामने अपना नम्बर बढाने के लिए बच्चियों पर लाठी भांजी और उनके आवाज़ को दबाने की कोशिश के पर यह प्रशासनिक अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर हो गया। उत्तम ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि वे एसडीएम तीर्थराम पर आखिर इतना मेहरबान क्यों है क्या सीएम का ओपी चौधरी की तरह सभी अफसरों से साठ-गाठ है। या फिर तीर्थराम भाजपा के अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के सदस्य है।