नई दिल्ली। टेक्निया ग्रुप के “स्पोर्ट्स मीट 2018” का 6 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। इस दौरान छत्रसाल स्टेडियम में स्पोर्ट्स मीच 2018 प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष गिरीश संघी और अध्यक्षता मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया। दरअसल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 जनवरी से 28 जनवरी 2018 तक किया गया | “स्पोर्ट्स मीट 2018” में कई खेल क्रिकेट, कैरम, चैस, फूटबाल, टग ऑफ़ वॉर, बॉ़लीबाल, टेबल टेनिस, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। जिसमें टेक्निया ग्रुप के सभी शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| सबसे खास बात यह रही कि इस खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। “स्पोर्ट्स मीट 2018” में टेक्निया एकादश और मीडिया एकादश के बीच विशेष रूप से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें टेक्निया एकादश ने जीत हासिल किया। इस क्रिकेट मैच का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग छात्रों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और सरकार के समावेशी भारत अभियान में उनकी भागीदारी को सफल बनाना था| मीडिया एकादश में दिल्ली NCR के प्रमुख चैनलों, समाचारपत्रों एवं समाचार एजेंसियों के पत्रकार शामिल थे|
टेक्निया समूह के अध्यक्ष डॉ राम कैलाश गुप्ता का कहना है कि टेक्निया समूह द्वारा यह पहल भारत सरकार के समावेशी योजना के अंतर्गत दिव्यांग छात्रों के प्रति सामाजिक ढांचे में समान अवसर, मानव अधिकारों के संरक्षण, बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने और सामाजिक विकास की गतिविधियों में उनकी पूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस मौके पर डॉ अजय कुमार (निदेशक, टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज), डॉ ए के श्रीवास्तव, कार्यकारी अधिकारी (शैक्षणिक एवं विकास), टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज, समस्त शिक्षकगण और छात्र -छात्राएं मौजूद थे |