रायपुर। बिना कोचिंग के आईएएस के लिए सलेक्ट होने वाले सुरेश कुमार जगत ने आज वन मंत्री महेश गागड़ा से मुलाकात की। रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात के दौरान वन मंत्री महेश गागड़ा ने उन्हे ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के परसदा गांव के रहने वाले सुरेश कुमार जगत ने UPSC-2017 में 556 रैंक हासिल किया है। इस हिसाब से 2017 की अंतिम सूची के कुल पदों के हिसाब से इनका आईएएस चुना जाना तय है। इस सफलता पर मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा लगातार देशभर में अपना परचम लहरा रहे है। ऐसे युवाओं से मिलकर मुझे काफी खुशी हो रही है। वहीं मंत्री महेश गागड़ा ने सुरेश कुमार जगत को मिठाई खिला कर साथ में फोटो भी खिचवाईँ। इस दौरान राज्य युवा आयोग के सदस्य रघुराज सिंह उइके और सुरेश का परिवार मौजूद थे।
सुरेश ने बताया कि इनकी प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई है। जबकि उच्च शिक्षा बिलासपुर और रायपुर से की है। सुरेश ने 2008 में 12 वीं पास किया है। जोकि प्रदेश भर में 94 प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर था। वहीं सुरेश 2012 में NIT रायपुर से पास आउट है। सुरेश वर्तमान में भारतीय रेल सेवा में पदस्थ हैं। इन्होंने सफलता का श्रेय अपने माता पिता अपने शिक्षकों और अपने साथियों को दिया है। इनकी सफलता से उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि कोरबा जिले के पाली ब्लॉक के परसदा के सुरेश कुमार जगत का UPSC-2017 में 556 रैंक हासिल किया है। पढ़ाई में शुरू से ही तेज होने के कारण बिना किसी कोचिंग के सहायता से हिंदी माध्यम से होकर भी अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा दिलाएं और इन्होंने भूगोल विषय को चुना था। इंटरव्यू के दौरान इनसे NTPC बैंकिंग आधार कार्ड और छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से संबंधित सवाल भी पूछे गए थे।
बता दें परसदा के रहने वाले किसान रामकुमार जगत के छोटे पुत्र है सुरेश कुमार जगत। और उनकी माता उर्मिला देवी ग्रहणी हैं। अपने माता पिता के पांच पुत्रों में सबसे छोटे सुरेश जगत का चयन चौथे प्रयास में सफलता मिली।
Excellent news of Suresh Kumar Jagat. Undoubtedly he is the pride of Chhattisgarh and a source of inspiration for the CG Youth.
Hearty congratulations for publishing this news.
Can I have Suresh’s contact no. pl. ?
Ajoy Shroff