नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल के लिए बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि अगर लड़के की उम्र 21 वर्ष नहीं हुई है तो भी वह लिव इन रिलेशन में रह सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने 20 वर्षीय तुषारा के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि आप जिसके भी रहना चाहती हैं रह सकती है, यह आपका फैसला है कि आप किसके साथ रहना चाहती हैं, लिहाजा इसके लिए आप स्वतंत्र हैं। कोर्ट ने शादी के लिए 21 वर्ष की आयु के पूरा नहीं होने पर भी लिव इन में रहने की इजाजत दे दी है।
केरल हाईकोर्ट ने रद्द की थी शादी
इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने पिछले वर्ष तुषारा की शादी को रद्द कर दिया था और उसे वापस उसके परिवार के पास भेज दिया था। कोर्ट ने कहा था कि पिछले वर्ष 21 अप्रैल को नंदकुमार से जब तुषारा का विवाह हुआ था तो उसकी उम्र 21 वर्ष नहीं थी, लिहाजा इस शादी को रद्द किया जाता है और तुषारा का उसके परिवार के पास वापस भेजा जाता है। लेकिन केरल हाई कोर्ट के फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने तुषारा को लिव इन रिलेशन में रहने की इजाजत दे दी है।
शादी के वक्त लड़के की उम्र 20 वर्ष
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट अंडर द मैरिज लॉ के तहत इनकी शादी को रद्द नहीं कर सकता, कोर्ट ने इस बाबत हादिया मामले का भी जिक्र किया। तुषारा के पिता ने नंद कुमार पर आरोप लगाया था कि उसने उनकी लड़की का अपहरण किया और हाई कोर्ट से उनकी शादी को रद्द कराया। उन्होंने कोर्ट से कहा था की शादी के वक्त नंदकुमार की उम्र सिर्फ 20 वर्ष थी, जिसके बाद हाई कोर्ट ने लड़की को पिता के हवाले कर दिया था।
राज्य सुरक्षा मुहैया कराए
जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की बेंच ने कहा कि अगर दोनों दंपति शादी की उम्र के नहीं थे तो भी उन्हें लिव इन में रहने का अधिकार है। जज ने कहा कि जबतक लड़का और लड़की अपनी मर्जी से एक साथ रहने के लिए तैयार हैं उन्हें को इससे रोका नहीं जा सकता है। ऐसे में राज्य की यह जिम्मेदारी है कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए अगर वह खुद की रक्षा नहीं कर सकते हैं।