कुरूद। ब्लॉक के ग्राम दर्रा की बुजुर्ग महिला सुलोचनी बाई साहू भले ही अब इस संसार मे नही रही लेकिन उनकी आंखें अब भी दुनिया देख सकेगी। क्योंकि उन्होंने नेत्रदान का पुण्य प्राप्त कर लिया है जिसकी आंखों के सहारे दो नेत्रहीनों को भी दुनिया देखने का मौका मिलेगा।
दरअसल बात हो रही है कुरूद थाना अंतर्गत ग्राम दर्रा की रहने वाली बुजुर्ग महिला सुलोचनी बाई साहू पति घुरवा राम साहू उम्र 68 वर्ष की जिसका निधन 08 फरवरी को सुबह हो गया। उनकी नेत्रदान परिजनों ने जिला अस्पताल को की। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम जिला धमतरी की टीम सूचना पाकर मौके पर पहुंची और उनके परिजनों की सहमति से नेत्रदान की प्रकिया पूरी की। इस दौरान नेत्र सहायक अधिकारी क्षितिज कुमार साहू, गुरुशरण साहू, प्रकाश पटेल, टोमेश्वर भंडारी, परदेशी ध्रुव समेत ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मालूम हो कि सुलोचनी ने मृत्यु से पहले ही नेत्रदान की घोषणा की थी। जिसकी अंधत्व निवारण समिति ने मृतिका व उनके परिवार द्वारा किये गए कार्य की सराहना की तथा मृतिका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नेत्रदान के लिए सहमति दी
बता दे कि सुलोचनी बाई साहू ने निधन के पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिर्री में पदस्थ नेत्र सहायक क्षितिज कुमार साहू की प्रेरणा से अपने बेटे विष्णु साहू व पति घुरवा राम के समक्ष नेत्रदान के लिए सहमति दी थी जिसे परिवार वालो ने पूरा करते हुए संबंधित विभाग को दी तत्पश्चात नेत्र निकालने की कार्रवाई की गई।