Sunday, July 8, 2018
Home > Chhattisgarh > राज्य सरकार ने तीन IAS और 2 IFS का किया तबादला, कुछ को नई जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने तीन IAS और 2 IFS का किया तबादला, कुछ को नई जिम्मेदारी

mantralay
रायपुर। राज्य सरकार ने बुधवरा को तीन IAS अफसरों के साथ दो IFS का तबादला किया है। हालांकि इस बदलाव में कुछ आईएएस अफसरों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है.. तो कुछ को पूर्व की भांति प्रभार में बनाये रखा गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
IAS अन्बलगन पी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया है। साथ ही मार्कफेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि पिछले हफ्ते हुए फेरबदल में उन्हें पीएचई का विशेष सचिव बनाते जन्मजेय मोहबे को एमडी मार्कफेड बनाया गया था।
IAS जन्मजेय मोहबे को राज्य बीज विकास निगम के नए एमडी होंगे।
IAS आलोक अवस्थी को कृषि आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है।
IFS आशीष भट्ट को CIDC यानी छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम का अतिरिक्त दिया गया है। उनके पास सचिव योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण का प्रभार यथावत रहेगा।
IFS मणिवासगन को CEO छत्तीसगढ़ राज्य जल ग्रहण प्रबंध एजेंसी में पदस्थ किया गया है। मणिवासगन अभी तक ग्रामीण विकास संस्थान निमोरा के संचालक थे। मणिवासगन की जगह पर सिकरेट्री टू सीएम एमके त्यागी को निमोरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *