नई दिल्ली। भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर19 वर्ल्डपकप का फाइनल जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को उसने बेहद आसानी से 8 विकेट से शिकस्त दी है। इस जीत के साथ इतिहास रचते हुए भारत ने चौथी बार जूनियर वर्ल्डकप पर कब्जां जमाया है। भारत के अलावा दुनिया की कोई भी टीम चार बार यह वर्ल्डसकप नहीं जीत सकी है।
शुभमन ने जीत के बाद कहा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हम वाकई खुशकिस्मत हैं कि हमें कोच के रूप में राहुल द्रविड़ जैसा दिग्गज मिला। वे मुझसे मेरे गेम के बारे में पूछते थे और मैदान पर कर दिखाने को प्रेरित करते थे। यहां हमने अच्छा समय गुजारा। उम्मीेद है कि आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहूंगा। मैन ऑफ द मैच मनजोत ने कहा कि टीम को जीत दिलाकर अच्छा् लग रहा है। विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से बेहतरीन था। पूरी टीम के लिए यह बड़ी उपलब्धि है।
भारतीय टीम के कप्ता्न पृथ्वी शॉ बोले, खिताबी जीत के बाद कैसा महसूस कर रहा हूं, शब्दों में बयान नहीं कर सकता। जीत का श्रेय खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ को भी जाता है। राहुल सर अपने आप में बड़ी शख्सियत हैं। पृथ्वी ने मनजोत, शुभमन, कमलेश नागरकोटी और शिव मावी के प्रदर्शन का खासतौर पर जिक्र किया।
कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ‘लड़कों’ की उपलब्धि पर मुझे गर्व है। हमने पिछले 14 माह में इसके लिए जो प्रयास किए वे बेहतरीन रहे। पृथ्वीक की टीम वाकई जीत की हकदार थी।