Sunday, December 9, 2018
Home > Crime > 20 साल की ब्यूटी क्वीन को सेक्स का दिया ऑफर, इंकार करने पर गोली मारकर कर दी हत्या

20 साल की ब्यूटी क्वीन को सेक्स का दिया ऑफर, इंकार करने पर गोली मारकर कर दी हत्या

नई दिल्ली। थाईलैंड के चोनबुरी में एक बार मालिक ने मॉडल और पूर्व ब्यूटी क्वीन पावीना नामुनग्रुक और उनकी दोस्तों की गोली मारकर हत्या कर दी। मॉडल यहां अपने दोस्त के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी। क्लब के मालिक ने लड़की से अपने साथ सोने का ऑफर दिया, जिसे उसने नकार दिया। इससे गुस्साए क्लब मालिक ने लड़की और उसके दोस्त पर गोली चला दी। 

दो दोस्तों के साथ आई थी क्लब में

20 साल की पावीना अपने दो दोस्तों के साथ क्लब में आई थीं। क्लब के मालिक ने पूर्व ब्यूटी क्वीन पावीना को चार गोलियां मारीं, जो उनके सिर और सीने में लगीं जबकि उनके दोस्त पर 3 गोलियां चलाई गईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ आए तीसरे दोस्त ने किसी तरह से क्लब से भागकर अपनी जान बचा ली।

बर्थडे सेलीब्रेट करने क्लब गई थीं पावीना

खबरों के मुताबिक, उस दिन पवीना का जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने ही क्लब पहुंची थी। जब तीनों दोस्त पार्टी कर रहे थे तो 43 साल का क्लब मालिका पान्या येनेंग भी वहां आ गया और नाचने गाने लगा। इस बीच उसने पावीना के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और उससे कमरे में चलने को कहने लगा। पावीना ने इससे इंकार किया तो उसने पिस्तौल निकालकर गोलियां बरसा दीं।

हमले के बाद हमलावर फरार

ब्यूटी क्वीन और उसकी दोस्त की हत्या का आरोपी क्लब मालिक पान्या हमले को अंजाम देने के बाद से फरार है। पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। बताया गया है कि पावीना कुछ समय के लिए पान्या के क्लब में डांसर के तौर पर काम कर चुकी थी और तब भी उसने उसे तंग किया था। जिसके बाद पावीना ने यहां काम छोड़ दिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *