देहरादून। उत्तर भारत में आंधी-तूफान को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी के बीच उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा रोक दी गई है। केदारनाथ धाम में लगातार हो रही भारी बर्फबारी के चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर फिलहाल यात्रा को रोकने का फैसला किया है। प्रशासन के निर्देश मिलने के बाद श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक दिया गया है। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई कांग्रेस नेता भी केदारनाथ धाम में फंसे हुए हैं। मौसम में सुधार होने पर केदारनाथ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।
हरीश रावत, सांसद प्रदीप टमटा फंसे
सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस सांसद प्रदीप टमटा, स्थानीय विधायक मनोज रावत और अन्य कांग्रेस नेता 18 किमी की पैदल यात्रा कर केदारनाथ धाम में दर्शनों के लिए पहुंचे थे। केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के कारण ये सभी नेता धाम में फंसे हुए हैं। वहीं, बद्रीनाथ धाम में भी मंगलवार सुबह को बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते इलाके में बर्फ की 2 इंच मोटी चादर बिछ गई। हालांकि बद्रीनाथ धाम की यात्रा फिलहाल जारी है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है।
बद्रीनाथ में भी भारी बर्फबारी
आपको बता दें कि मैदानी इलाकों में जहां आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी है, वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खोले गए थे। इसके बाद से ही खराब मौसम के बावजूद केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। रविवार को भी बारिश के बीच कतार में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए थे। प्रशासन फिलहाल केदारनाथ धाम में मौसम पर नजर बनाए हुए हैं।
मैदानी इलाकों में तूफान का अलर्ट
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत में आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया हुआ है। सोमवार रात को भी देहरादून और हरिद्वार में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इसके चलते देहरादून के कई इलाकों में बिजली के खंभे और पेड़ टूटकर गिर गए। राज्य आपदा राहत बल की टीम ने मौके पर पहुंचकर गिरे हुए पेड़ों और खंभों को रास्ते से हटाया। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते राज्य में अलर्ट जारी किया हुआ है।