कोण्डागाँव। राष्ट्रीय राजमार्ग हादसों का सड़क हो चला हैं, दिन प्रतिदिन यहा हादसे होते रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण राहगीरों की लापरवाही हैं दूसरा सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण भी दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज भी बनियागांव से आ रही सफेद स्कोर्पियो ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरन्त उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।बाइक सवार का नाम मंगल पोयाम है जो कि बाइक से सोनाबाल जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कोर्पियो ने बाइक सवार को ठोकर मार तुरन्त गाड़ी को बनियागांव को ओर वापस घुमाकर नेशनल हाइवे से सटे जंगल की ओर भागा पर थोड़ी दूर जाने के बाद पगडंडी में कीचड़ में उसकी गाड़ी फंस गई और वाहन चालक समेत सभी 4 लोग गाड़ी छोड़ भाग निकले। बताया जा रहा है ये स्कार्पियो बनियागांव के ही रसूखदार जिला पंचायत सदस्य परनिया पटेल की हैं।