कोरबा। जिले के पिपरिया गांव के करीब दर्जन भर से छात्र-छात्राओं ने वहां के स्कूल के प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया हैं। उनका आरोप यह है की प्राचार्य उन्हें डरा-धमकाकर जबरदस्ती खाली कोरे कागज में अक्सर दस्तखत ले लेता हैं।
वही जब छात्र इस साइन की वजह पूछते है तो उनके साथ गाली गलौच करते हुए उन्हें परीक्षा में फेल करने की धमकी दिया जाता है। आज इन्ही शिकायतों के साथ बच्चे जिला कलेक्टर से मिलने जनदर्शन में आये थे लेकिन वह सभी कलेक्टर के चैंबर में पहुँच पाते उनका सामना जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक से हुआ। जब बच्चो ने उनसे शिकायत करने की कोशिश की तो जिलाधीश कार्यालय के सामने वह उन पर भड़क गए और उन्हें कथित तौर पर जेल भजने की धमकी दे डाली और फिर चलते बने। इसी दौरान जिलाधीश भी कार्यालय से बाहर आए तब बच्चो ने उन्हें अपना पत्र सौंपा जिसपर जिलाधीश ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बच्चो ने बताया की वह अपने स्कूल के प्राचार्य के बर्ताव से बेहद परेशान है। स्कूली बच्चो ने धमकी दी है की अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता तो वह अपनी शिकायत लेकर रायपुर तक जायेंगे साथ ही स्कूल का भी बहिष्कार करेंगे।