कोंडागांव। आज कोंडागांव विकासखण्ड के नारायनपुर विधानसभा के ग्राम तोतर में आयोजित कार्यक्रम में आज स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय केदार कश्यप जी ने भवरडीह नदी पर ग्राम तोतर, आदनार और बयानार के बीच 8 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलिया का भूमिपूजन किया।
मंत्री कश्यप ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लंबे समय से आप सभी इस पुलिया के निर्माण की मांग कर रहे थे आज हम सभी के लिये खुशी का अवसर है कि इस पुलिया का निर्माण होने जा रहा है। इसके बनने से यहां आवागमन आसान होगा और हजारों लोगों को इससे फायदा मिलेगा।
मंत्री जी ने शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी, उन्होंने ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया, किसानों को मिनी किट, सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण, उद्यानिकी विभाग, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस का वितरण, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।
विधानसभा के तोतर ग्राम के समुचित ग्रामवासियो द्वारा मंत्री केदार कश्यप का भव्य स्वागत किया एवं उनको सिर्फ सुनने के लिए समस्त ग्रामवासी बच्चे, बूढे, एवं महिलाओं की संख्या देखने लायक थी।
मंत्री केदार कश्यप जी ने समस्त ग्रामवाशियो का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि आज हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश ही नही बल्कि हमारा सम्पूर्ण भारत विकास की धुंधली तस्वीर को साफ होता देख रहा है। हर वर्ग, हर तबके तक विकास स्वयं चलके जा रहा है, और अब ये विकास आप की भारतीय जनता पार्टी रुकने नही देगी क्योंकि विकास की लहर, हर ग्राम और हर शहर में बह रही है और बहते रहेगी ।