रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है। सतनामी समाज के गुरु बालदास कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने यह फैसला किया है। बता दें कि बाल दास के पुत्र खुशवन्त साहेब ने आरंग विधानसभा से भाजपा से टिकट की दावेदारी की थी। लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जिसके बाद कांग्रेस भवन पहुंचकर उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गुरु बालदास के सतनामी समाज में बड़ी संख्या में फॉलोअर हैं।