Monday, May 28, 2018
Home > Chhattisgarh > शिक्षाकर्मियों ने लिया संकल्प, संविलियन के लिए तन-मन-धन समर्पित, जशपुर, मनोरा और बगीचा ब्लॉक के शिक्षकों ने लिया संकल्प

शिक्षाकर्मियों ने लिया संकल्प, संविलियन के लिए तन-मन-धन समर्पित, जशपुर, मनोरा और बगीचा ब्लॉक के शिक्षकों ने लिया संकल्प

जशपुर। शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर प्रदेशभर में संविलियन संकल्प सभा आयोजन किया गया। शनिवार को जशपुर के रणजीता स्टेडियम के पास धरना स्थल पर जशपुर, मनोरा, बगीचा विकासखंड के शिक्षाकर्मी बड़ी संख्या में एकत्र हुए और संविलयन संकल्प लिया। जिसमें शिक्षाकर्मियों ने अपने समस्याओं का स्थायी समाधान निकालने के लिए संकल्प लिया। उन्होंने संविलियन के लिए तन-मन-धन से समर्पित रहने का ऐलान किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।

वक्ताओं ने किया संबोधित

इस अवसर पर शिक्षक पंचायत एवं नगरीय निकाय मोर्चा के जिला और ब्लॉक संचालकों ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित किया। जिला संचालक विनय सिंह ने कहा कि हम लोग लंबे समय से संविलयन की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। हम अपना अधिकार लेकर ही रहेंगे। इसके लिए हमे संगठित रहना होगा। प्रांतीय उप संचालक जयेश टोपनो ने कहा कि संविलयन हमारा अधिकार है, इसे हम दृढ़ संकल्प लेकर हासिल करेंगे।

जशपुर ब्लाक के संचालक गोविंद मिश्रा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक संविलयन नहीं मिलता तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। बगीचा के संचालक महानंद सिंह ने कहा कि हमें मोर्चा पर पूरा भरोसा है, हम संविलयन को संकल्प से हासिल करेंगे। मनोरा के संचालक विनोद भगत, मुनेश्वर यादव सहित मो. वसीम, अशोक बाजपाई, सहेंद्र राम और प्रतिमा पांडेय ने भी सम्बोधित किया।

शिक्षाकर्मियों का संकल्प

ज़िला संचालक विनय सिंह ने उपस्थित शिक्षकों को संकल्प दिलाया। मैं स्वप्रेरणा से सत्य निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूं कि। अखंड भारत को विश्वगुरु बनाने में अपने शिक्षकीय कार्य एवं दायित्वों का समुचित निर्वहन करते हुए. अपना प्रत्यक्ष योगदान दूंगा।

देश और राज्य में सुदृढ़ लोकतंत्र तथा उत्तरदायी सरकार की स्थापना के लिए, सपरिवार अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करुंगा तथा अपने मित्र, रिश्तेदार व आम जनसमुदाय को भी जागरुक करूंगा।

मैं सदैव पंचायत व नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों की समस्याओं के समग्र व स्थाई समाधान सिर्फ और सिर्फ संविलियन के लिए सदैव तन मन धन से समर्पित रहूंगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *