रायपुर। इस साल गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को राज्यपाल बलरामजी दास टंडन राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे इस मौके पर परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश भी देंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने यहां मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी परिपत्र में 26 जनवरी को जिला मुख्यालयों में होने वाले गणतंत्र दिवस के समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सहित मंत्रियों और संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा कर दी है।
विभाग द्वारा जिला कलेक्टरों को भेजे गए परिपत्र के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल जिला मुख्यालय बलौदाबाजार और केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय रायगढ़ में तिरंगा फहराएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चन्द्राकर जिला मुख्यालय धमतरी, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल बिलासपुर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बालोद, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा, राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे दुर्ग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले मुंगेली और महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू राजनांदगांव में ध्वजारोहण करेंगी। गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रामसेवक पैकरा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर, सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल बेमेतरा, वन मंत्री महेश गागड़ा बीजापुर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान जिला मुख्यालय कोरबा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को संसदीय सचिवों द्वारा भी ध्वजारोहण किया जाएगा। संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले सूरजपुर, गोर्वधन सिंह मांझी गरियाबंद, शिवशंकर पैकरा जशपुर, लाभचंद बाफना जिला मुख्यालय कांकेर, रूपकुमारी चौधरी महासमुंद, मोतीराम चन्द्रवंशी जिला मुख्यालय कबीरधाम, लखन देवांगन जिला मुख्यालय जांजगीर, राजू सिंह क्षत्रीय कोण्डागांव, सुनीति राठिया जिला मुख्यालय बलरामपुर, अम्बेश जांगड़े सुकमा और तोखन साहू नारायणपुर में ध्वजारोहण करेंगे और जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे।