रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज भी बारिश जारी है। बिलासपुर, अंबिकापुर, कोरबा समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही है। बस्तर संभाग में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
जुलाई में हुई कम बारिश ने राजधानी को चिंता में डाला था, लेकिन अगस्त में हुई बारिश ने इसे खत्म कर दिया। अभी महीना खत्म होने में 12 दिन बाकी हैं और 300 मिमी बारिश हो चुकी है। राजधानी की लाइफलाइन खारुन लबालब हो गई है।
अंबिकापुर में अम्बिकापुर में हल्के बादल छाये हुए हैं
बलरामपुर में भी बादल छाये हुए हैं
बिलासपुर में रात से शुरु हुआ हल्की बारिश का सिलसिला अब भी जारी है
सूरजपुर में रात में हल्की बारिश हुई है. अभी मौसम साफ है
रायगढ़ में रात में तेज बारिश हुई है, अभी भी हल्की बारिश हो रही है
कोरबा जिले में धीमी बारिश हो रही है
आज दिन भर मौसम ऐसा ही बना रहने की संभावना जताई जा रही है
रायपुर में बादल छाए हुए हैं। बारिश की संभावना है
जांजगीर चांपा में कल देर रात से शुरु हुई बारिश अभी भी जारी है
सुकमा में तेज बारिश की वजह से शबरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है
आधा दर्जन ग्राम पंचायतों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है
कांकेर में कल रात से रुक रुक कर बारिश हो रही है
साभार – EENADU