रायपुर। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं, सत्र 2018-19 में एडमिशन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च निर्धारित की गई है। आपको बता दें कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में छात्रों का एडमिशन आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
इस प्रवेश परीक्षा हेतु संबंधी सूचना आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा जारी कर दिया गया है। इस बारे में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रति विद्यालय अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन कर प्रावीण्यता के आधार पर 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा।
प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जिलों के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग, संबंधित एकलव्य आदर्श विद्यालय के प्राचार्य से निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इससे संबंधित अतिरिक्त जानकारी प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ अन्य आवेदन फार्म भी डाउनलोड किया जा सकता है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रायपुर से संबद्ध इन आवासीय विद्यालयों में प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक/बालिकाओं हेतु कक्षा 6वीं से 12 वीं तक हिन्दी माध्यम से निःशुल्क अध्ययन करने की सुविधा उपलब्ध है।
इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु पात्र विद्यार्थी की आयु 1 जुलाई 2018 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होना चाहिए तथा शिक्षण सत्र 2017-18 में आयोजित कक्षा 5वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो अथवा पूर्व वर्ष में कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का अनुसूचित जनजाति वर्ग का निवासी तथा कक्षा 5वीं में 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। परीक्षा 8 अप्रैल को जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा प्रश्न पत्र 4 खण्डों में होगा। प्रथम खण्ड में 25 प्रश्न गणित विषय, द्वितीय खण्ड में 25 प्रश्न अंग्रेजी विषय के, तृतीय खण्ड में 25 प्रश्न हिन्दी विषय के तथा चतुर्थ खण्ड में पर्यावरण विषय से संबंधित 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में ऋणात्मक अंक प्रणाली लागू नहीं होगी।