जशपुर। तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने को लेकर शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के संचालक विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियो का प्रतिनिधि मंडल सीईओ ज़िला पंचायत कुलदीप शर्मा से मुलाकात की। CEO ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को बुलाकर वेतन भुगतान संबंधी जानकारी ली और उन्होंने वेतन आंबटन को लेकर उच्च कार्यालय में पत्र लिखने के निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत सीईओ कुलदीप शर्मा ने कहा कि जल्द से जल्द आबंटन प्राप्त करके भुगतान कराया जाएगा। साथ ही CEO कुलदीप शर्मा ने शिक्षाकर्मियों के सीपीएफ खाते में CPF की राशि नियमित रूप से जमा करने के लिए निवेदन अधिकारियों को निर्देश दिए।
मोर्चा संचालक विनय कुमार सिंह के मांग जिला पंचायत सीईओ से फरवरी माह में जिला पंचायत में परामर्श दात्री समिति की बैठक कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि बैठक में शिक्षा अधिकारियों के साथ जनपद सीईओ भी उपस्थित रहेंगे। जिससे समस्याओं का निराकरण समय पर हो सकेगा।
इस अवसर पर ज़िला संचालक विनय सिंह के साथ सरवर हुसैन, जशपुर जनपद संचालक गोविंद मिश्रा, मनोरा संचालक विनोद भगत और अमित अम्बष्ठ, सत्यनारायण राम, भवानी यादव, अजय शंकर भगत, अमजद खान सहित अन्य शिक्षाकर्मी उपस्थित थे।