नई दिल्ली। बंपर भर्तियां कर रहे रेलवे ने एक बार फिर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। रेलवे के इस्टर्न जोन ने नोटिफिकेशन जारी कर 10वीं पास उम्मीदवारों के आवेदन मंगाए हैं। ये आवेदन एसीटी अप्रेंटिस के 2,907 पदों पर भर्ती के लिए मंगाए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 नवंबर से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पद का विवरण और शैक्षणिक योग्यता
कुल पद: 2,907
पद का विवरण: एसीटी अप्रेंटिस
शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 10वीं पास करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए।
आयु सीमा, आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन करें।
आवेदन शुल्क: जनरल/ओबीसी वर्गों के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
एससी/एसटी/पीडब्लू और महिला उम्मीदवों के लिए आवेदन निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन आवेदन की आखिरी तारीख: 14 नवंबर, 2018
कैसे करें आवेदन: नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट: rrcer.com