कुरुद। आज रमन सिंह बतौर वित्तमंत्री अपनी सरकार की ओर से अपने इस पंचवर्षीय कार्यकाल का अंतिम वार्षिक बजट पेश करेंगे जिसको लेकर क्षेत्र के आम आदमी को बजट से कॉफी उम्मीदे दिखाई दे रही है, वही राजनीतिक गलियारों में बजट पर चर्चाये भी हो रही है बीजेपी को उम्मीद से ज्यादा इस बार बजट में क्षेत्र को मिलने की उम्मीद है तो वहीं कांग्रेस नाउम्मीद दिखाई पड़ रहे है।
आज आने वाले आम बज़ट से आम आदमी को काफी उम्मीदे है। केंद्र के बाद ये बजट लोगों को राहत देने वाला हो सकता है। राजनितिक गलियारों में भी बज़ट को लेकर चर्चा है। भाजपा को बजट से बहुत उम्मीदे है। उनका कहना है कि ये बजट राज्य के साथ कुरुद क्षेत्र के विकास को गति देने वाला होगा तो वहीं क्षेत्र के लिए कई बड़ी सौगात लेकर आएगा। भाजपा प्रवक्ता रामस्वरुप साहू का कहना है कि क्षेत्र को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के साथ कई अन्य विशेष सौगात मिल सकती है। वहीं विपक्ष का दावा है कि बजट आंकड़ों की जादूगरी ही साबित होगा हर बार की तरह इस बार भी किसानों को कुछ नही मिलेगा, कांग्रेस को बजट से कोई उम्मीद नहीं है। लेकिन पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने आम बजट में गांव-गरीब, महिलाओं और किसानों खासकर युवावर्ग को फायदा मिलने की उम्मीद जताई है।
क्षेत्र को मिल सकती है ये सौगात
मंत्री चंद्राकर का रुख अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग, रोजगार से जोड़ने, किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़ने, आमदनी में इजाफा लाने आदि को को लेकर ज्यादा दिखाई पड़ रही एक ओर वे आज जहां कुरुद को कृषि महाविद्यालय की सौगात तो दिलाएंगे ही वहीं दूसरी ओर दूरदराज के गांवो के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा जोड़ने डिग्री कॉलेज की सौगात भी दिला सकते है। इसी प्रकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई बड़े उपलब्धि क्षेत्र को मिल सकती है। जहाँ उप स्वास्थ्य केंद्र है उसका उन्नयन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिया जा सकता है तो कुरूद स्थित सिविल अस्पताल को और विस्तार किया जा सकता है। जानकारी यह भी मिल रही है की इस बार कुरूद के प्रत्येक गांवो को हाईटेक करने अतिरिक्त बजट भी मिल सकती है। इतना ही नही क्षेत्र के युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा और उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम करने बजट में प्रावधान किए जा सकेंगे। बजट में किसानों के लागत को कम करने व आमदनी बढ़ाने तथा जैविक खेती के साथ सिंचाई साधनों को मजबूत करने सब्सिडी बढ़ाने समेत कई अहम घोषणाएं आज बजट के माध्यम से की जा सकती है।