राजनांदगांव। पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है जिसकों लेकर राजनांदगांव की पुलिस आम लोगों को जागरुक करने की कोशिश में लगी है। इसके लिए जिले की पुलिस ने बकायदा वाट्सअप जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जागरुक करने का काम कर रही है। दरअसल राजनांदगांव ASP राजीव अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में सिपाही की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसके अंतर्गत आवेदन लिए जा रहे है। वहीं उन्होंने आवेदकों को समझाइए देते हुए कहा कि भर्ती कराने का झांसा देकर ठगने वाले लोग भी सक्रिय हो रहे है। जो भर्ती करा देने के नाम पर बेरोजगारों को ठग लेते है। इनसे ठगे जाने से सभी आवेदक बचे।
उन्होंने ये भी बताया कि विभाग में भर्ती हेतु TRP (Transparent Recruitment Procedure) सिस्टम अपनाया जा रहा है। जिसमें मोर्डन टेक्नालॉजी का उपयोग भर्ती प्रक्रियायों में रहेगा। सम्पूर्ण प्रक्रिया योग्यता और प्रावीण्यता के आधार पर ही होगी। किसी के बहकावे या लालच या सिफारिश के चक्कर में बिल्कुल ना आये।
वहीं पुलिस विभाग ने आम जनता से अनुरोध किया है कि इस प्रकार के ठग व बदमाश लोगों के बहकावे में बिल्कुल ना आये और ऐसे लोगो की जानकारी तुरन्त समीप के पुलिस स्टेशन व निम्न नम्बरों पर दे।
94791 92199
94791 92100
94791 92101